लखीसराय, जुलाई 20 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर व टालक्षेत्र से होकर बहने वाली गंगा और हरुहर नदी इन दिनों उफान पर है। बीते तीन दिनों से दोनों ही नदियों के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। जिससे गंगा किनारे बसने वाली आबादी में डर का माहौल है। लोग बीते वर्षों की बाढ़ त्रासदी को याद कर भयभीत हैं। गंगा पार दियारा क्षेत्र में जहां किसान परवल, मक्का और पशुचारे की व्यापक खेती करते हैं, वह इलाका धीरे-धीरे जलमग्न होता जा रहा है। कई खेतों में पानी प्रवेश कर चुका है और पशुचारे की कमी की समस्या उभरने लगी है। बिंद टोली गांव में रहने वाले लोगों के बीच आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो जाने का भय सताने लगा है। सुदूर किशनपुर से कई पशुपालक शनिवार को अपने पशुओं के साथ नगर क्षेत्र की ओर लौटते देखे गए। पशुपालकों को गंगा पार कराने वाले नाविक बेंगू मह...