बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं। गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में भागीरथी गंगा घाट कछला पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएफओ निधि चौहान, कछला चेयरमैन जगदीश सिंह, पूर्व डीसीबी चेयरमैन उमेश सिंह राठौर, ममता शाक्य ने संयुक्त रूप से मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन एवं गंगा क्विज गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर सेमिनार, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, डॉ. ...