फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। गंगा उत्सव पर मंगलवार को भिटौरा के खुसरूपुर गंगा घाट में जिला गंगा समिति द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, डीएफओ जीडी मिश्रा, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, गंगा समग्र के धीरज राठौर, कविता रस्तोगी आदि शामिल रहे। वहीं तेलियानी ब्लाक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में रंगोली, निबंध, चित्रकला स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं आदमपुर गंगा घाट, हाजीपुर गंगा घाट, नौबस्ता गंगा घाट, नागेश्वर गंगा घाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...