साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे योजना को लेकर गंगा उत्सव का आयोजन 04 नवम्बर को किया जा रहा है। इसके तहत साहिबगंज के गंगा घाट पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं। गंगा उत्सव को लेकर स्थानीय मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट की साफ सफाई एवं जनजागरुकता अभियान मंगलवार की सुबह नगर परिषद ने चलाया। नप के सफाई कर्मियों के साथ नप के कई कर्मचारी भी शामिल रहे। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक की देखरेख में चित्रांकन, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम गंगा डाल्फिन एवं जलीय जीव का संरक्षण और दूसरा थीम गंगा में रासायनिक पदार्थों एवं अपशिष्ट के रोकथाम की व्यवस्था थी। इस मौके पर शाम 05 बजे से गंगा महाआरती का कार्यक्रम भी...