साहिबगंज, नवम्बर 4 -- गंगा उत्सव: घाट पर चलाया गया सफाई अभियान साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे योजना को लेकर गंगा उत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया। मौके पर शहर के नमामि गंगा घाट पर कई कार्यक्रम हुए। गंगा उत्सव को लेकर नगर परिषद ने सुबह स्थानीय मुक्तेश्वर धाम व नमामि गंगा घाट की साफ सफाई एवं जनजागरुकता अभियान चलाया। नप के सिटी मैनेजर बिरेस कुमार के नेतृत्व में गंगा घाट पर सफाई अभियान में काफी संख्या में सफाई कर्मियों के साथ नप के कई कर्मी भी शामिल थे। मौके पर घाट पर आये आमलोगों, गंगा स्नान करने वालों आदि को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की गई। फोटो 25, नमामि गंगे घाट पर सफाई अभियान चलाते नगर परिषद कर्मी। फोटो 26, गंगा आरती में उपस्थित पदाधिकारी व अन...