बलिया, जून 6 -- रामगढ़। क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम की ओर से गुरुवार की शाम गंगा दशहरा पर शिवार्चन और काशी के तर्ज पर गंगा महाआरती की गई। इसमें क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर मां भगवती भागीरथी का पूजन कर गंगा आरती का दर्शन किया। महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य मोहित पाठक ने कहा कि यहां के लोग परम सौभाग्यशाली हैं, जिन्हे मां गंगा का पावन तट प्राप्त है। कहा कि आज के दिन ही पृथ्वी पर मां गंगा का आगमन हुआ था और इस दिवस के पावन उपलक्ष्य में गंगा महाआरती का दर्शन का लाभ हम सभी को मिल पा रहा है। यह सब उन्हीं की कृपा से प्राप्त हो रहा है। पूजन कार्य शौनक द्विवेदी और अभिषेक पांडेय ने कराया। इस मौके पर बालक बाबा, अशोक मिश्र, मनोज चतुर्वेदी, राजकुमार उपाध्याय, पंकज ओझा, उमाशंकर पांडेय, बबलू ...