गिरडीह, अक्टूबर 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पंच मंदिर स्थित दुर्गा मंडप, मिर्जागंज-बदडीहा दुर्गा मंडप, खरगडीहा स्थित दुर्गा मंडप, नवडीहा के आदि शक्ति दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा के अवसर पर मिर्जागंज के गिरिधर गोपाल साव के द्वारा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शामिल हुए श्रद्धालु गंगा आरती कार्यक्रम से काफी उत्साहित दिखे। बनारस से पहुंचे ब्राह्मणों ने विधिवत तरीके से गंगा आरती की और गंगा स्तुति कर गंगा की महत्ता को रेखांकित किया। इससे पूर्व सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। देश में गंगा जीवनदायिनी व जीवनरेखा है। इसलिए इस नदी को मां का दर्जा दिया गया है और हर व्यक्ति को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग करना ...