बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- छोटी काशी के गंगा तट पर लगने वाले कार्तिक मेला का समापन मां गंगा की पूजन-अर्चना कर किया गया। पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल ने मेला को सकुशलता संपन्न होने पर सभी के सहयोग की सराहना कर बधाई दी। शनिवार को नगर के जाह्नवी गंगा तट पर कार्तिक मेला का सकुशल सम्पन्न होने पर पुरोहित रवि शास्त्री ने सभी अतिथियों से मां गंगा की पूजा अर्चना कर दूध, फल, फूल इत्यादि समर्पित किए। जिसके उपरांत लोगों ने सामूहिक रूप से मां गंगा की भव्य गंगा आरती उतारी गई। पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल ने मेला कुशलता पूर्वक संपन्न होने पर मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रियंका गोयल, सीओ रामकरण सिंह, पालिका इओ गार्गी त्यागी व मेले लगे सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अनीता गोयल, पराग गर्ग, सीपी सिंह, मनोज गोल्ड...