लखीसराय, अक्टूबर 1 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रखंड के गंगासराय स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन सह रंगमंच पर चार दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ सोमवार की देर शाम को किया गया। महोत्सव का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी, ज़िला पार्षद सदस्य विनीता कुमारी, व्यवस्थापक शिवबालक सिंह, निर्देशक धीरेंद्र कुमार वर्मा, अध्यक्ष अजित कुमार, सचिव राजेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार तथा पैक्स अध्यक्ष रामदास कुमार धीरज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। समारोह की रूपरेखा नाट्य कला के कोषाध्यक्ष शेखर शर्मा ने संचालित की। उद्घाटन दिवस पर नाटककार सुबोध चंद्र अरविंद की कृति सौतेली मां का मंचन स्थानीय कलाकारों ने किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा अंशु ...