जहानाबाद, अप्रैल 13 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत ग्राम गंगापुर में बाबा चुहरमल साहब की भव्य जयंती समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने की। जबकि संयोजन सह संचालन अभिनंदन पासवान ने किया। इस मौके पर बाबा चुहरमल की विधिवत पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर लोगों ने बाबा चौहरमल के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की। डॉ अरविन्द चौधरी ने कहा कि बाबा चुहरमल एक अवतारी महामानव थे, जिन्होंने बहुजन समाज के लिए सामंतियों और मनुवादियों से लड़ाई लड़कर बहुजन समाज को आगे बढ़ाने का काम किया किया था। साथ ही उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों को भरपूर पढ़ाएं। क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है, जिससे विकास के सारे दरवाजे खुलत...