मेरठ, अगस्त 19 -- गंगानगर एल ब्लॉक में रविवार सुबह घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई। फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। गंगानगर एल ब्लॉक निवासी विकास कुमार सरकारी कर्मचारी है। रविवार सुबह छह बजे उन्होंने अपनी बाइक घर से निकालकर बाहर खड़ी कर दी। इसी बीच काले रंग की शर्ट पहने एक युवक घर के बाहर पहुंचा और बाइक चोरी कर फरार हो गया। विकास जब घर के बाहर निकले तो बाइक नहीं मिली। उन्होंने पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें एक युवक बाइक लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...