मेरठ, जुलाई 11 -- गंगानगर इलाके में गुरुवार को दिनभर बिजली बाधित रही। सुबह 10 से शाम तीन बजे तक का शटडाउन लेकर जर्जर तारों को बदलने का कार्य कराया जा रहा था। करीब आठ घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं, आज सदर बाजार इलाके में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बेगमपुल, पीएल शर्मा रोड की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। गंगानगर इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे बिजली गुल हुई थी, जो शाम को करीब 6:30 बजे चालू हुई। एसडीओ का कहना है कि सुबह दस बजे से शाम तीन-चार बजे तक का शटडाउन लिया गया था। बिजली के जर्जर तारों के बदला जा रहा था। इस दौरान एक खंभा टूट गया था। फिर दोपहर बाद बारिश हो गई। इसके चलते कार्य पूरा होने में विलंब हुआ। शाम 6:10 बजे बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई थी। दूसरी ओर, आज सदर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ब...