चमोली, सितम्बर 22 -- थराली तहसील के चेपड़ो गांव निवासी गंगादत्त जोशी पुत्र पदमराम जोशी 22 अगस्त को आई आपदा में बह गए थे। घटना के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मजिस्ट्रेटीय जांच के आदेश दिए हैं। आदेशानुसार परगना मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें 15 दिनों के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। प्रशासन ने अपील की है कि घटना संबंधी कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखने वाला व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक तहसील थराली स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...