प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ नगर। अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुईं रुपाली गांगुली पति अश्विन वर्मा और बेटा रुद्रांश के साथ महाकुम्भ नगर पधारीं। रुपाली परिवार के साथ अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में रुकीं। परिवार के साथ गंगा आरती की और अन्य धार्मिक अनु्ष्ठानों में भाग लिया। रुपाली का परिवार स्वामी चिदानंद मुनि से भी मिला। रुपाली के संगम स्नान करने के पुष्टि नहीं हुई। यहां से गंगाजल साथ लेकर गईं रुपाली ने मुंबई एयरपोर्ट पर काहा कि गंगाजल से सबके पाप धोऊंगी। महाकुम्भ में आने और यहां गंगा आरती में भाग लेने की फोटो रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...