हरिद्वार, जुलाई 16 -- आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बुधवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि नियम-कानूनों का पालन कर गंगाजल भरें और शांति के साथ अपने गंतव्य को रवाना हों। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 90 लाख कांवड़िए गंगाजल भरकर प्रस्थान कर चुके हैं। पंचक में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा अमला दिनरात ड्यूटी पर तैनात है, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...