गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा यानी दो अक्तूबर से ट्रांस हिंडन और सिद्धार्थ विहार को गंगाजल मिलना बंद हो जाएगा। गंगनहर की सफाई के लिए हरिद्वार से इसमें पानी छोड़ना बंद कर दिया जाएगा, जिसके चलते गंगाजल प्लांट बंद हो जाएंगे। नोएडा को भी गंगाजल नहीं मिलेगा। दशहरा से दीवाली तक सिंचाई की जरूरत सबसे कम होती है। इस अवधि में सिंचाई विभाग की ओर से हर साल गंगनहर की सफाई की जाती है। साल भर में जमा सिल्ट को हटाया जाता है। इसीलिए हरिद्वार से गंगा का पानी इसमें बंद कर दिया जाता है। नहर में पानी नहीं होने से गंगाजल प्लांटों तक भी पानी नहीं पहुंच पाएगा और प्लांट बंद रहेंगे। गंगाजल प्लांट प्रभारी ब्रह्मानंद का कहना है कि सिंचाई विभाग ने दो अक्तूबर से नहर बंद करने की जानकारी दी है। सामान्यतः दीवाली तक सफाई का काम चलता...