सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- सिद्धार्थनगर। विश्व हिंदू महासंघ की ओर से दीवानी कचहरी परिसर में स्थापित अखंड कृपा हनुमंतालय पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने से असंतुष्ट डुमरियागंज निवासी अखंड प्रताप सिंह का शुद्धिकरण गंगाजल पान करा व मंत्रोच्चारण कर तिलक लगाकर किया गया। बाद में माल्यार्पण कर पुनः क्षत्रिय जाति व हिंदू धर्म में सम्मिलित कराया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर त्रिपाठी, सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री अखिल क्षत्रिय महासभा कृष्णपाल सिंह, राजन सिंह, हरेन्द्र बहादुर सिंह, अरुण त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, अनिल विश्वकर्मा, संतोष मिश्र, श्रीकृष्ण मिश्र, गोपाल त्रिपाठी, उमेश सिंह, प्रमोद सिंह, विकास उपाध्याय, नारायण दुबे, अनूप दुबे, पंकज कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि मौ...