रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- वीकेंड पर मुनिकीरेती में राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने कौड़ियाल और शिवपुरी से राफ्टिंग करते हुए गंगा की लहरों पर सहासिक पर्यटन का लुत्फ उठाया। इस दौरान गंगा दिनभर रंग-बिरंगी राफ्टों से अटी रही। रविवार को सुबह से ही दिल्ली, एनसीआर, यूपी और हरियाणा के पर्यटक राफ्टिंग के लिए मुनिकीरेती में जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर तक मुनिकीरेती और आसपास राफ्टिंग कंपनियों के कार्यालयों में बुकिंग के लिए पर्यटक उमड़ पड़े। पर्यटकों की भीड़भाड़ से मुख्य मार्ग पर लोगों को आवागमन में दिक्कतें भी पेश आई। वहीं, पर्यटकों की बढ़ती आमद से राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले दिखे। कारोबारी वैभव थपलियाल ने बताया कि मौसम साफ होने के साथ ही पर्यटकों का आवागमन भी तेजी से बढ़ा है। इस सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। उधर, सहासि...