लखीसराय, अगस्त 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। गंगा और हरुहर नदी के बढ़ते जलस्तर ने पूरे नगर प्रखंड और टालक्षेत्र में जल संकट की भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है। हर घंटे बदलते हालात के बीच गंगा का पानी अब रिहायशी इलाकों में तेजी से प्रवेश कर रहा है। जिससे कई घर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। गंगा कॉलेज घाट के निकट बसे नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 खुशहाल टोला, बोध नगर, बोधी टोला सहित दियारा क्षेत्र की बिंद टोली में विस्थापन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग अपने जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर निकल चुके हैं। कई लोगों ने जगनानी धर्मशाला में आसरा ले लिया है। कुछ अभी भी उम्मीद में अपने घरों में जैसे तैसे डटे हुए हैं। लेकिन बढ़ते जलस्तर ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। टालक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में जलजमाव की स्थिति ने लोगों को घरो...