रुडकी, मई 25 -- क्षेत्र में रविवार की दोपहर गंगनहर पुलिस को सूचना मिली कि नीले पुल के पास गंगनहर में एक शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मोनू जलवीर की मदद से शव को बाहर निकाल कर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। उसकी पहचान नहीं हो सकी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि शव करीब 40 वर्षीय युवक का लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...