रुडकी, जून 30 -- सोमवार को गंगनहर में अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के शव मिले हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को बाहर निकलवाया। मृतकों की शिनाख्त कराई गई, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। सोमवार सुबह गंगनहर के रविदास घाट के समीप लोगों की नजर गंगनहर में उतराते एक शव पर पड़ी। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया। सोमवार को शाम को गणेशपुर पुल के समीप भी गंगनहर में एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...