हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार को गंगनहर से एक युवक का शव मिला है। जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर में एक शव पानी में बहता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस कर्मियों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की तलाशी के दौरान कपड़ों से एक पर्स बरामद हुआ, जिसमें कुछ कागजात और एक बैंक की पर्ची पर मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने नंबर पर संपर्क कर जानकारी जुटाई, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त नरेश प्रसाद जोशी (32 वर्ष) निवासी भूपतवाला, हरिद्वार के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। कोतवाली प...