रुडकी, जून 11 -- नई गंगनहर में नहाते समय एक युवक बुधवार को डूबकर लापता हो गया। पुलिस गोताखोर की मदद से लापता हुए युवक तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार जौरासी जबरदस्तपुर निवासी अमन 18 वर्षीय अपने दोस्त के साथ बुधवार को पिरान कलियर आया हुआ था। इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ नई गंगनहर में नहाने चला गया। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबकर लापता हुए युवक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...