हरिद्वार, फरवरी 27 -- हरिद्वार, खेलते हुए गंनगहर में डूब गई छह वर्षीय बालिका का शव गुरुवार को बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाहै। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बुधवार को गंगनहर किनारे खेल रही एक छह वर्षीय बालिका गंगनहर में डूब गई थी। वह अपनी बहन के साथ किनारे पर पहंची थी। बताया कि गंगनहर किनारे बहकर आ रहे फूल को उठाने के चक्कर में मासूम गिर गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार को बालिका को तलाश किया था लेकिन सुराग नहीं लग सकाथा। गुरुवार को बालिका का शव पथरी पॉवर हाऊस से उतराता हुआ मिला। बताया कि राधिका पुत्री राजेश निवासी चमन का मकान जमालपुर खुर्द का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...