रुडकी, सितम्बर 24 -- दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए परिवार के साथ मुरादाबाद से पहुंचे 18 वर्षीय युवक को बुधवार को गंगनहर में डूबने से बचाया गया। बुधवार को आयान जियारत करने के बाद परिवार संग वह गंगनहर घाट पर स्नान कर रहा था। अचनाक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो वहां स्नान कर रहे कुछ युवकों ने गंगनहर में छलांग लगा दी और आयान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। परिजनों व आसपास के लोगों ने बचाने वाले युवकों का आभार व्यक्त किया और इनाम के तौर पर एक हजार रुपये भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...