रुडकी, जून 21 -- गंगनहर को तैरकर पार करने का प्रयास कर रहा एक युवक शनिवार को डूबने लगा। गनीमत रही कि स्थानीय तैराक ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। भगवानपुर निवासी राहुल शनिवार को अपने दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने के लिए आया। दोपहर के समय वह सोलानी पार्क के पास गंगनहर में नहाने लगा। इसी दौरान राहुल गंगनहर के एक छोर से दूसरे छोर तक तैरकर जाने लगा, लेकिन बीच में ही वह डूबने लगा। यह देख उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर सोलानी पार्क के पास चाय का ठिया लगाने वाला मोनू जलवीर मौके पर पहुंचा। मोनू जलवीर ने युवक को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। मोनू ने जान पर खेलकर किसी तरह से राहुल को बाहर निकाला। युवक की जान बचाने पर उसके दोस्तों ने तैराक का अभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...