रुडकी, जून 12 -- गंगनहर में हुड़दंग मचाने वाले 19 लोगों का पुलिस ने चालान किया हैं। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार गंगनहर में खतरनाक तरीके से नहाने और गंगनहर में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 19 लोगों को हुड़दंग मचाने, अशांति फैलाने और सुरक्षा व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए 4,750 का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही गंगनहर में हुडदंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी चेतावनी भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...