हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सोमवार सुबह गंगनहर में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को गंगनहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त न होने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। एसओ मनोज नौटियाल ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि सिंहद्वार के पास गंगनहर में एक शव अटका हुआ है। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने शव को शौकिया गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। आस पास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। एसओ ने बताया कि करीब 25 वर्षीय युवक का शव चौबीस घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। संभवत गंगनहर में डूबने से युवक की मौत हुई है। शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...