मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- पुरकाजी। दिल्ली से पिरान कलियर दरगाह पर परिवार के साथ जियारत को जा रहे कार सवार की गंगनहर पर खराब खड़े हुए ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार एक बच्चे की मौत हो गई। परिजन बिना कार्रवाई के बच्ची के शव को साथ लेकर दिल्ली लौट गए। सोमवार की दोपहर दिल्ली निवासी नबी हसन,कमाल हसन अपनी पत्नी,मां व बच्ची मंतशा (5 वर्ष) समेत परिवार के छह लोग वैगनआर कार में सवार होकर नहर पटरी से रुड़की के पिरान कलियर में दरगाह शरीफ पर जियारत को जा रहे थे। जब कार सवार धमात गंग नहर के यूपी- उत्तराखंड बार्डर के निकट पहुंचे तो गंग नहर पर पहले से धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी। जिसमें पीछे से जबरदस्त टक्कर लग गई। जिस कारण कार में बैठी बच्ची मंशा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो। थाना प्रभारी जयवीर सिंह...