मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- भोपा। भोपा-बेलडा गंग नहर पटरी मार्ग पर कार की टककर से बाईक सवार घायल हो गया,जिसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला बेहड़ा पट्टी निवासी राजा मंगलवार को किसी कार्य से मुज़फ्फरनगर गया था। लौटते समय वह भोपा-बेलड़ा मार्ग से भोकरहेड़ी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बेलड़ा के निकट पहुंचा तभी सामने की ओर से आ रही कार से बाईक की भिड़ंत हो गयी। जिससे राजा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा अस्पताल लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने कार चालक को हिरासत मे लेकर कार को कब्जे मे ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...