वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। नववर्ष के उपलक्ष्य में मारवाड़ी समाज की ओर से पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन गंगा में बजड़े पर किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन में मारवाड़ी महिला संगठन ने भी सहयोग किया। मारवाड़ी समाज लोग संत रविदास घाट पर एकत्रित हुए। यहां से बजड़े पर बैठकर आदि केशव घाट तक गए। इस दौरान कई प्रकार के मनोरंज खेल खेले गए। वापसी में गंगा पार रेत पर घोड़ों और ऊंटों की सवारी का मजा लिया। इस मौके पर प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया, अजय यादुका, सुरेश तुलस्यान, कविता भालोटिया, श्रद्धा अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी, राम बुबना, हेमदेव अग्रवाल, रेनू डिडवानिया, नूपुर जैन, मेघा यादुका, मदन कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...