मुंगेर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद एक बार फिर हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग के गंगटी नदी में उफान आने से गंगटी नदी का डायवर्सन डूब गया है। जिससे हवेली खड़गपुर का तारापुर से सीधा संपर्क एकबार फिर भंग हो गया है। मंगलवार की दोपहर बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों के साथ बाइक और चार पहिया वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो जाने से लोग परेशान है। ऐसे में सभी वाहनों का परिचालन अब राजारानी तालाब, टेटिया बंबर मार्ग होकर गनेली, या खुदिया नहर के रास्ते तारापुर, या अन्य जगहों पर आवाजाही कर रहे है। तारापुर प्रखंड क्षेत्र के अधीन पड़ने वाला गंगटी नदी जो हवेली खड़गपुर तारापुर की सीमा पर स्थित है। इस नदी पर बनाया गया डायवर्सन पिछले दि...