सहरसा, मई 28 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के गंगजला ढाला स्थित लाइट ओवरब्रिज के निर्माण में बिजली पोल बाधक बन गया है। बिजली पोल के कारण लाइट ओवरब्रिज के ढलाई का काम रुक गया है। पोल बिहार सरकार के बिजली कंपनी का है, जिससे गंगजला फीडर 2 का 11 केभी लाइन गुजर रहा है। अगर बिजली पोल को यहां से हटाया नहीं गया तो लाइट ओवरब्रिज का काम लटक जाएगा। जून माह में भी इसका पूरा होने पर संशय की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, काम रुकते रेल इंजीनियरिंग विभाग ने इलेक्ट्रिक विभाग के एईई को यथाशीघ्र बिजली पोल हटाने के लिए मंगलवार को पत्र लिखा है। वहीं पोल हटाने को लेकर मौखिक रूप से बात भी की है। मिली जानकारी मुताबिक रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग ने बिहार सरकार के बिजली कंपनी के अभियंताओं से पोल हटाने को लेकर बात की है। पोल शिफ्टिंग में आने वाले खर्च को जमा करने जैसे मु...