बलिया, जून 13 -- बलिया, संवाददाता। दो वाहनों के टक्कर के बाद गुरुवार को एनएच 31 पर दुबहड़ थाना क्षेत्र के ब्यासी चट्टी पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्भाल लिया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी। हालांकि यह समस्या पूरे दिन चलती रही। एक तरफ के वाहनों को रोकर दूसरी ओर से आ रही गाड़ियों को पार कराया जा रहा था। बलिया से बैरिया की ओर जा रहा डम्पर भोर में दुबहड़ थाना क्षेत्र के ब्यासी चट्टी के पास पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक तो सुरक्षित बच गया, लेकिन डम्पर का अगला व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डम्पर के केबिन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते पिछला हिस्सा यानि डाला सड़क के बीचो-बीच खड़ा रहा। इसके चलते एनएच 31 पर जाम लग गया। कुछ देर बाद खबर पाकर पहुंचे पुलिस के जवानों ने आवागमन श...