मऊ, जून 11 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा फोरलेन पर बुधवार की सुबह मऊ से महाराजगंज जा रही एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान 24 वर्षीय ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में भर्ती कराया गया है। चालक महाराजगंज जिले के दरहता का रहने वाला है। केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। वह समय रहते सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख सका। हादसे के कारण फोरलेन पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...