रायबरेली, मई 19 -- सतांव,संवाददाता। रायबरेली-लालगंज मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे बदई का पुरवा गांव के पास रविवार की देर रात करीब एक बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक पीछे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय कॉलोनी के रहने वाले बाइक सवार रवि (36) पुत्र गुराई बीते रविवार की देर रात करीब एक बजे लालगंज से रायबरेली की ओर आ रहे थे। इसी बीच रायबरेली-लालगंज मार्ग पर थाने के पूरे बदई का पुरवा गांव के निकट पहुंचे कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार पीछे से बाइक समेत टकरा गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घा...