प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। खड़े ट्रक में बेकाबू कंटेनर टकरा गया। इसमें चालक अपनी सीट पर ही फंस गया, घंटों बाद उसे दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर घंटो अफरातफरी मची रही। बिहार के वैशाली के थाना महुवा लक्ष्मी नारायण गांव निवासी लक्ष्मण नाथ का 45 वर्षीय बेटा नरेश नाथ ट्रक चालक है। नरेश नाथ मंगलवार रात कंटेनर लेकर कानपुर कोलकाता की ओर जा रहा था। वाराणसी-कानपुर हाईवे एनएच-2 पर हथिगवां थाना के भैरव बाबा स्थान के पास पहुंचा। तकनीकी खराब के कारण पहले से खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया। तेज रफ्तार के कारण कंटेनर का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। चालक अपने केबिन में ही फंस गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा बुलाकर ट्रक को अलग किया तो क्षतिग्रस्...