बलिया, अगस्त 27 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर में मंगलवार की रात एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। सहतवार नगर पंचायत के पूरब टोला (वार्ड संख्या नौ) निवासी 23 वर्षीय दीपक सोनी उर्फ विशाल अपने दोस्त 22 वर्षीय संजय पासवान के साथ बाइक से बलिया गया हुआ था। दोनों रात में वापस लौट रहे थे। इस दौरान शहर से सटे परिखरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर...