मिर्जापुर, जून 1 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव के पास रविवार की सुबह खड़े ट्रक में पीछे से डंफर टकरा गया। डंफर के केबिन में फंसने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अदलहाट थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी 26 वर्षीय राजू प्रसाद पुत्र रामसकल डंफर चालक थे। वह मध्य प्रदेश से डंफर लेकर औराई जाने के लिए निकले थे। सुबह लगभग पांच बजे जैसे ही डंफर लेकर बरौधा चौकी क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव ओवरब्रिज पर पहुंचे। तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से अनियंत्रित डंफर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक डंफर के केबिन में ही फंस गया। मार्ग से गुजर रहे दूसरे डंफर के चालक चुनार कोतवाली के जौगढ़ निवासी रामसजीवन ने घटना की सूचना पीआरवी को दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी व स्थानीय पुलिस ...