सीतापुर, नवम्बर 22 -- झरेकापुर। सीतापुर से लखीमपुर की तरफ जा रही रोडवेज अनियंत्रित होकर धर्मकांटे के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत ये रही कि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। सीतापुर से सवारियां लेकर एक रोडवेज लखीमपुर की तरफ जा रही थी। शाम सात बजे के आसपास झरेकापुर पहुंचने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और धर्मकांटे के पास खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थला का जायजा लिया और आसपास के लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने बस को चौकी पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...