बाराबंकी, जून 23 -- रामसनेहीघाट। थाना क्षेत्र में अयोध्या लखनऊ हाइवे पर गांव लोधे सिंह पुरवा के पास हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में रविवार को तेज रफ्तार कार टकरा गई। कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया। वहां डाक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक व घायल राजस्थान प्रांत के निवासी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। भोर करीब तीन बजे हुई दुर्घटना: राजस्थान प्रदश्ेा के सूरसागर केगड़ा की पुलिया उद्योग नगर कोटा निवासी आसिफ (25) पुत्र समी, विजयपुर जिला कोटा निवासी रिंकू शर्मा (32), दिनेश शर्मा (38), मुस्कान शर्मा (35), हर्षित कुमार (11), शमी उल्ला व ग्राम लेजर द तहसील केशव राय पाटन जिला बूंदी निवासी राजेंद्र शर्मा कार में सवार थे। यह लोग अयोध्या से भोर करीब तीन बजे लौट रहे थे। रामसनेहीघाट थाना क्षे...