अंबेडकर नगर, नवम्बर 11 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर चौराहे पर खड़ी बाइक से पुलिस का बज्र वाहन टकरा गई जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने से कोतवाली पुलिस ने उपस्थित भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई। जमालपुर चौराहे पर पुलिस का बज्र वाहन खड़ी बाइक से टकरा गया जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए लोगों ने बज्र वाहन के चालक पर नशे में धुत्त होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उन्होंने चालके नशे में होने की बात से इनकार करते हुए बताया कि मामले में आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...