हमीरपुर, दिसम्बर 23 -- राठ। दो दिन पहले धनौरी गांव के पास खड़ी बाइक में तेज़ रफ़्तार बाइक मारने के मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी श्रीचंद ने बताया कि 20 दिसंबर को 18 वर्षीय पुत्र अनूप परिवार के मयंक के साथ किसी काम से राठ आए थे। काम निपटाकर जब दोपहर को दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। धनौरी गांव के पास साइड पर खड़े हो गए। तभी तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अनूप की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उरई फिर कानपुर रेफर किया। जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...