बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। चोरों का गिरोह इस समय वाहनों का चक्का चोरी कर रहा है। करीब एक सप्ताह के अंदर जनपद के दो अलग-अलग स्थानों पर इस तरह की वारदात हो चुकी है। हालांकि फिलहाल पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी है। चितबड़ागांव, हिसं के अनुसार कस्बा का कादिर आलम रोज की तरह सोमवार की देर शाम पिकअप को स्थानीय कृषि मंडी परिसर में कार्यालय के सामने खड़ी कर घर चला गया। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह गाड़ी कहीं पर लेकर जाने के लिए पहुंचा तो उसका आगे का दोनों पहिया गायब था। इसके बाद खलबली मच गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। बताया जाता है कि चोर पिकअप का शीशा तोड़कर उसके केबिन से जैक निकालकर पहियों के नीचे लगा दिया है और इसके बाद दोनों चक्का खोलकर फरार हो गये हैं। चोर कृषि मंडी के आफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उनकी संख्या...