बलिया, अगस्त 6 -- मनियर। इलाके के रानीपुर निवासी राजन राजभर की पिकअप का एक चक्का चोर सोमवार की रात खोल ले गये। इसकी जानकारी होने के बाद वाहन मालिक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया है। बताया जाता है कि गांव के प्याज स्टोर के पास गाड़ी खड़ी थी। इसी बीच पहुंचे चोर पिछे का बायां पहिया खोलने के बाद उसके नीचे ईंट लगा दिया। मंगलवार की सुबह जब वह गाड़ी लेकर कहीं जाने के लिए पहुंचा तो गायब पहिया देख हैरान रह गया। इसके बाद उसने मामले से डॉयल 112 को अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। -------------------- महावीरी झंडा जुलूस को लेकर हुई बैठक बलिया। शहर में नौ अगस्त को निकलने वाली महावीरी झंडा जुलूस को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें डीएम ने आयोजकों से जुलूस के रूट निर्धारण के साथ ही अन्य समस्यायों पर चर्...