मऊ, नवम्बर 18 -- पहसा। रतनपुरा कस्बा के डीह तिलक ठाकुर मौजे में स्थित मौर्या ढाबे पर एक ट्रेलर चालक सड़क की पटरी पर अपना ट्रेलर खड़ा करके आराम कर रहा था। इस दौरान मंगलवार की भोर में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस घटना में टक्कर मारने वाले ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि खड़ी ट्रेलर का पिछला टायर फट गया। इस घटना के बाद दोनों चालक गोरखपुर जनपद के निवासी निकले तथा दोनों मालिकों के बीच सुलह समझौता हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...