बेगुसराय, जून 1 -- बरौनी। रेल प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद आज भी लोग जान जोखिम में डाल कर खड़ी ट्रेन के नीचे से ट्रैक के पार आने-जाने को लेकर परहेज नहीं कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण रविवार को न्यू बरौनी स्टेशन पर देखने को मिला। वहाँ दो महिलाओं द्वारा जानवरों को खिलाने के लिए हरा चारा के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से आने में कोई परहेज नहीं किया गया। अगर उस वक्त मालगाड़ी खुल जाती तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...