भदोही, अप्रैल 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोपपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की रात खड़ी ट्रक में दूसरा ट्रक चालक जा भिड़ा। इस दौरान चालक को गंभीर चोटें आईं। उधर, वाहनों की टक्कर के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास केलोगों की नींद खुली गई। पड़ोसी जिले मिर्जापुर से ट्रक चालक 48 वर्षीय राम अवतार निवासी झारखंड गोपीगंज की ओर शनिवार की रात आ रहे थे। गोपपुर गांव में ककराहीं रेलवे क्रासिंग बंद था। ऐसे में सड़क पर दूसरा ट्रक खड़ा था। एक तरफ पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके कारण जगह-जगह सड़कों पर गिट्टी गिरा दी गई है। इससे रास्ता वन-वे हो गया है। आसपास लोगों ने बताया कि चालक को छपकी आ जाने के कारण खड़ी ट्रक से वह टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिकों ने उपचार के लिए अस्पताल में वाहन से निकाल कर भेजा। हादस...