अमरोहा, जून 30 -- सड़क पर खड़ी ब्रेजा कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे कार चालक घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव चुचैला खुर्द निवासी गजेंद्र सिंह का आरोप है कि शनिवार की सुबह वह चुचैला कला में पुलिस के पास अपनी ब्रेजा कार में बैठे थे। तभी जनपद सम्भल के थाना रजपुरा के गांव जयदासपुर निवासी रोहन ट्रक चालक ने लापरवाही के चलते उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा वह घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यंहा भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...