हमीरपुर, जून 21 -- मौदहा, संवाददाता। बांदा से अपनी रिश्तेदारी से परिवार सहित कार से लौट रहे किसान की कार से दिनदहाड़े चोर सोने-चांदी व हजारों रुपयों से भरा पर्स ले भागा। पीड़ित किसान ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की तलाश कर रही है। बिवांर थानाक्षेत्र के ग्राम पाटनपुर निवासी चंद्रमणि द्विवेदी शुक्रवार की दोपहर अपनी रिश्तेदारी बांदा से कार द्वारा अपनी पत्नी व पुत्री के साथ वापस अपने गांव पाटनपुर लौट रहे थे। तभी राजमार्ग हमीरपुर मार्ग पर वह राजू किराना की दुकान पर अपनी कार रोक दुकान से सामान लेने लगे। तभी उसकी पत्नी व बेटी भी कार से उतरकर राजू की दुकान में पहुंच गई। उसी समय अज्ञात चोर ने उनकी कार का दरवाजा खोल उसमें रखा पत्नी का लेडीस पर्स पार दिया। जब सामान लेकर दंपति वापस लौटे और कार से पर्स गायब देख ह...